उत्तरकाशी, कॉलर द्वारा बताया गया है कि सरोजनी देवी पत्नी संतोष उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम धराली में अपने बगीचे में राजमा निकालने गई थी जिसमें भालू के द्वारा हमला किया गया जो कि घायल हुई है जिसका उपचार सीएससी हर्षिल में किया जा रहा है।
उक्त गंभीर घायल महिला को हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजा जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ