गत रात्रि में नागणी धनपुर निवासी वादी मदन भण्डारी द्वारा थाना धरासू पर आकर बनचौरा रोड पर स्थित अपने स्टोन क्रेशर से 1मोटर, 3 हार्स पावर थ्री फेस, 1कनवियर रोलर, 1 बैल्ट व्हील, 1 बैरिंग व अन्य सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना धरासू पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चोरी की धारा 380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को चोरी के खुलासे व अभियुक्त की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये, पुलिस उपाधीक्षक धरासू, प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में धरासू पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी सुरागरसी करते हुये मात्र 15 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले रविन्द्र राणा व अक्षय पंवार नामक 2 युवकों को आज 18.09.2023 को बनचौरा रोड, कान्दला बैण्ड से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।* मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकरी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- रविन्द्र राणा पुत्र स्व0 श्री अमर सिह राणा निवासी ग्राम बादू ,पटारा, चिन्याली सौड थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष
2- अक्षय पंवार निवासी मथोली, टिपरी, चिन्यालीसौड थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष ।
*बरामद माल-*
1- 1 मोटर 3 हार्स पाव थ्री फेस लोहे की
2- 1 कनवेयर रोलर
3- 1 बैरिंग लोहे का
4- 1 बेल्ट व्हील लोहे का
5- 1 बुलट मो0सा0 न० UKO7FL 3025(घटना में प्रयुक्त)
*बरामद सामान की कीमत-* करीब 80000/-रू0
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 गम्भीर सिह तोमर- चौकी प्रभारी गेंवला
2- हे0कानि0 अरविन्द गिरि
3- काo अनिल तोमर
4. का0 अजय चन्देल

0 टिप्पणियाँ