Taking seriously the death of a woman after falling from a trolley in the Tons River, District Magistrate Abhishek Ruhela directed to get all the trolleys operating in the district investigated: टोंस नदी में ट्रॉली से गिरकर महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले में संचालित सभी ट्रॉलियों की जांच कराने के निर्देश दिए ।


उत्तरकाशी, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले में संचालित सभी ट्रॉलियों की जांच कराने के निर्देश देते हुए सबंधित अधिकारियों को ट्रॉलियों के सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है।



जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में स्थित ट्रॉलियो की तत्काल तकनीकी दल से जांच एवं सर्वेक्षण कराकर जर्जर व मरम्मत योग्य ट्रॉलियों को शीघ्र व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।


जिलाधिकारी ने जिले के सभी वन प्रभागों के प्रभागीय वनाधिकारियों, पार्को के उप निदेशकों, लोनिवि, एनएच तथा पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं के साथ ही सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारियों को लिखित हिदायत जारी करते हुए कहा है कि इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ ही ट्रॉलियों की सुरक्षा सबधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए जांय।


जिलाधिकारी ने इस सिलसिले में सभी उपजिलाधिकारियों, सीमा सड़क संगठन के कमांडर और लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को भी पत्र भेजकर कार्रवाई करने की अपेक्षा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ