Regarding the death of a woman who fell from a trolley in the Tons River, the villagers sent a memorandum to the District Magistrate demanding proper care of the trolley and financial assistance to the family.: टोन्स नदी में ट्रॉली से गिरकर हुई महिला की मौत को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर ट्रॉली की उचित देखभाल व परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की ।

 टोन्स नदी को ट्रॉली से पर करते हुए एक महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित किया ।


'ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए लिखा है कि वि० ख० मोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भंकवाड़ के रूणसून तोक में P.W.D के द्वारा टोन्स नदी पर आर-पार आवागमन हेतु ट्रॉली लगाई गयी है । जिसकी स्थि दयनीय है 1 तार विल्कुल झुकी हुई है, रस्सा बिल्कुल स चुका है। विगत 4 वर्षों में 2 लोग PiW.D के माध्यम से रस्सा खींचने हेतु रखे होते थे, लेकिन इस बर्ष न रस बदला गया न कोई खींचन वाले रखे गये है । जिस कारण महिला की मौत हुई है । 


सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति  दयनीय है व  उक्त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है ।, 

जिलाधिकारी से उक्त मामले में लोनिवि को ट्रॉली के उचित रखरखाव के निर्देश देने की भी माँग की गई है ।

ज्ञापन में ग्राम प्रधान भंकवाड़ कविता पंवार व ग्राम प्रधान कलीच प्रदीपराज के द्वारा हस्ताक्षर किए गए है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ