Purola, Memorandaum to DFO Tons : नाराज ठेकेदारों ने डीएफओ को ज्ञापन देकर पंजीकरण निरस्त न करने की मांग की ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 एक हफ्ते पूर्व टोंस वन प्रभाग का चार्ज लेते ही नये डिएफओ ने विभाग में पंजीकृत सभी ठेकेदारों के पंजीकरण निरस्त करने के आदेश जारी करते हुए नए पंजीकरण के लिए 25000 रुपये की धरोहर राशि अनिवार्य कर दी । नए डिएफओ के आदेश से सभी ठेकेदारों में नाराजगी है । ठेकेदारों का कहना है कि पंजीकरण निरस्त किया जाना सरासर गलत है व 25000 रुपये की धरोहर राशि ठेकेदारों को घर बैठने के लिए मजबूर कर देगी ।

ठेकेदारों ने डिएफओ टोंस को ज्ञापन देकर पंजीकरण निरस्त न करने की मांग की है । ज्ञापन प्रेषित करने वालो में सतीश रावत (डोगरा) , जोगेंद्र चौहान, हरीश अग्रवाल व प्रकाश आदि ठेकेदार सामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ