Purola Breaking : हकूमत सिंह रावत की आमरण अनशन की चेतावनी के बाद खाद्य पूर्ति अधिकारी का तबादला । जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन नही ले रहा था संज्ञान ।


 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी

आम जनता के लिए विगत 4-5 वर्षों से परेशानी का सबब बन एफजीआई पुरोला का आखिरकार तबादला हो गया । सामाजिक कार्यकर्ता हकुमत सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अनसन की चेतावनी दी थी ।

पुरोला। आखिरकार पूर्ति निरीक्षक पुरोला को यहां से जाना ही पड़ा। जिला प्रशासन ने उनका जिला पूर्ती अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी स्थानांतरण कर दिया है। पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ यहां गत दो माह से जनप्रतिनिधि लामबंद थे,उनके खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर यहां लोगों में भारी आक्रोश था।



 पूर्ति निरीक्षक पुरोला के खिलाफ गत जुलाई से यहां लोग लामबंद थे। जुलाई माह में क्षेत्र भ्रमण पर आए जिलाधिकारी से यहां ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल उनका यहां से स्थानांतरण करने की मांग की थी। पूर्ति निरीक्षक पुरोला पर ग्रामीणों ने मनमानी करने, लोगों के साथ अभद्रता का व्यवहार करने आदि आरोप लगाए थे। 5 जुलाई को गुंदियाटगांव में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम एवं 6 जुलाई को क्षेत्र पंचायत पुरोला की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष भी यह मामला उठा था। लेकिन इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई न होने पर अगस्त माह में सामाजिक कार्यकर्त्ता हकूमत सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पूर्ति निरीक्षक का तबादला न करने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इसी क्रम में हकूमत सिंह रावत द्वारा सीएम पोर्टल में शिकायत करने एवं आज से तहसील में धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी पर जिला प्रशासन ने पूर्ती निरीक्षक का यहां से जिला पूर्ति निरीक्षक कार्यालय उतरकाशी तबादला कर दिया है।

पूर्ति निरीक्षक पुरोला का जिला मुख्यालय हेडक्वार्टर स्थानांतरण कर दिया गया है। मोरी में तैनात दुर्गू लाल भारती को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है लेकिन उनके अस्वस्थ होने के कारण किसी और को चार्ज देने पर विचार किया जा रहा है। संतोष भट्ट जिला पूर्ती अधिकारी उतरकाशी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ