उत्तरकाशी, बुधवार देर सांय को धरासू पुलिस के SI भवानी शंकर पंत व कानि0 डोडी सिंह चौहान गश्त में मामूर थे तभी एक युवक चिन्यालीसौड़ बाजार में रांगड मेटिकल स्टोर का शटर खोलकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा द्वारा स्थानीय लोगों सूरज मणि, शूरवीर सिंह रांगड आदि के सहयोग से युवक को मौके पर पकड कर थाने लाया गया, युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर 379/511 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में युवक द्वारा अपना नाम अजीत कुमार पुत्र गोकल दास निवासी काण्डीसौड थाना छाम, टिहरी गढवाल उम्र 20 वर्ष बताया गया। उक्त युवक के विरुद्ध कल ही थाना छाम, टिहरी गढवाल में चोरी का मुकदमा 06/2023 धारा 380 आईपीसी पजीकृत किया गया था, तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से थाना छाम पर पंजीकृत चोरी की घटना से संबंधित 44330 रु0 की नगदी भी बरामद हुयी।

0 टिप्पणियाँ