गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर ग्राम पंचायत धीवरा में कथावक्ता आचार्य रोशन जगूड़ी ने अपने प्रवचनो के माध्यम से अपने से बड़ों व बुजर्गो का सम्मान कर घर को स्वर्ग बनाने की बात कही । उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ खड़े होने का आह्वान करते हुए इसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया ।
इसे अवसर पर धीवरा गाँव के समस्त ग्रामीणों ने नागराज देवता के सम्मुख नशा छोड़ने , शादी ब्याह, जन्मदिन व मांगलिक कार्यो में नशा का प्रयोग न करने की शपथ ली ।
इस अवसर पर पूर्व बीडीसी चंद्र मोहन ,दशरथ, विजेंद्र सेमवाल, के0पी0डोभाल,जयवीर रावत, पृथ्वी सिंह पंवार सहित गणमान्य व आमजन उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ