नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 4 में नमो नारायण सेवा संगठन के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी हर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मनीष चौहान, बृजमोहन कैडा, सोहन पोखरियाल दीपक थपलियाल सुनील शुशील चमोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर मटकी फोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नमो नारायण सेवा संगठन के संस्थापक आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने कठिन परिस्थितियों में जन्म लेकर कंश के अनाचार दुराचार भ्रष्टाचार आतंकवाद को समाप्त कर धर्म की अस्थापना की, आचार्य मधुर जी ने कहा , भगवान राम ने जो कार्य किया वह हमें करना चाहिए, भगवान श्रीकृष्ण जो कहा वह हमें करना चाहिए, भगवान श्रीराम ने वनवास काल में कोल ब्याल निषाद जिन्हें आज आदिवासी कहते हैं उनके साथ 14 वर्ष तक उनके साथ रहकर उन्हें गले लगाकर समाज में समरसता का भाव जगाया , भगवान श्री राम ने मर्यादा पुरूषोत्तम के रूप में भगवान श्रीकृष्ण ने लीला पुरुषोत्तम के रूप में संसार को शिक्षा प्रदान की ।
कठीन परिस्थितियों में भगवान श्रीकृष्ण ने कारागार में अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में 12 बजे जन्म लेकर मूशलाधार वर्षा में नन्द बाबा के यहां भागना पड़ा, 7 दिन के कृष्ण को मारने के लिए कंश ने पूतना राक्षसी को भेजा भगवान ने उसका भी उद्धार किया इस प्रकार से लेकर 11 वर्ष 56 के कृष्ण ने अघासूर बकासुर आदि राक्षसों को मारकर अपने माता-पिता को कारागार से मुक्त कराया ,कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के भजनों में मातृशक्ति ने रास तांदी भजनों में नृत्य किया गया कार्यक्रम में संजय सुयाल, प्रवीन कन्डियाल सुनील मनोज सेमवाल , संजय कुमार, आकाश कुमार, बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ