Government at your doirstep: विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने कंडियाल गांव में चौपाल लगा सुनी जनसमस्याएं ।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने आज पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में जनता चौपाल का आयोजन कर जन समस्याओं का जायजा लिया। 


विशेष कार्याधिकारी के सम्मुख गांव के प्रधान बिजेंद्र पाँवर व अन्य ग्रामीणों ने जनसमस्याओं को रखा । प्रधान बिजेंद्र पंवार ने गांव में पधारने पर समस्त ग्रामीणों की तरफ से उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।


सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में आयोजित चौपाल में विशेष कार्य अधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को विकास योजनाओं तथा जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों का तत्परता से क्रियान्वयन करने और जन समस्याओं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौकेे पर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।


उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं हमारा संकल्प भयमुक्त समाज के प्रभावी क्रियान्वयन निगरानी एवं समीक्षा के साथ ही जन-संवाद के लिए जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर हैं। बीते दिन अपने दौरे की शुरूआत में उन्होंने नौगांव ब्लॉक के दारसौं एवं धारी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।


विशेष कार्याधिकारी  शर्मा ने आज पुरोला क्षेत्र का भ्रमण कर विकास योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लिया और अधिकारियों को शासन की प्रथमिकता व मंशा के अनुरूप पूरी ईमानदारी व तेजी से कार्यों को संपादित करने की अपेक्षा की। उन्होंने कंडियाल गांव में जनता चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से सीधो संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने खेती एवं बागवानी से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने और पेंशन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहॅुचाने हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुए पेंशन योजनाओं व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान से संबंधित लंबित प्रकरणों में आधार लिंक कराने की कार्रवाई अविलंब संपन्न कराने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत किए जाने और पेयजल आपूर्ति से संबंधित मामलों का भी प्राथमिकता से समाधान करने की हिदायत दी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में फैले लंपी रोग के उपचार व नियंत्रण की व्यवस्था किए जाने की मांग की। श्री शर्मा ने इस बावत पशुपालन विभाग को तुरंत प्रभावी इंतजाम कर बीमार पशुओं का नियमित इलाज किए जाने के निर्देश दिए।


चौपाल में पशुपालन, समाज कल्याण, सिंचाई, कृषि, उद्यान सहकारिता, शिक्षा, लोक निर्माण, बाल विकास आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर तहसीलदार जिनेंद्र रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 


विशेष कार्याधिकारी शर्मा 20 सितंबर को डुंडा ब्लॉक के जेमर तथा सिंगोट गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से भेट करेंगे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ