नैनीताल। नैनीताल पुलिस को उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। कोतवाली लालकुआं के एसआई गौरव जोशी ने कल सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों के कब्जे से 1075.1 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने कोतवाली लालकुआ में धारा 82160 अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मोटरसाइकिल सीज कर दी है। गिरफ्तार युवकों में से एक बरेली जिले में पुलिस विभाग में कॉस्टेबल के पद पर नियुक्त है। पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये और एसएसपी नैनीताल ने 2,500 रूपये के ईनाम देने की घोषणा की है।
अभियुक्तगण
01- मोरपाल उम्र 20 वर्ष पुत्र लीलाधर निवासी दुनका आनन्दपुर जिला बरेली उ०प्र०
02- अर्जुन पाण्डे उम्र 21 वर्ष पुत्र मनोज कुमार पाण्डे निवासी- आजादनगर बरेली ।
03- रविन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी सिलाना,
बागपत उ0प्र0

0 टिप्पणियाँ