गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला- उत्तरकाशी
पिछले हफ्ते पुरोला के एक कांग्रेस जनप्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष पर विभिन्न प्रकार के आरोपो की झड़ी लगा दी । कांग्रेस नेता द्वारा सीधे तौर पर उनकी माता के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है । कांग्रेस जनप्रतिनिधि की अमर्यादित भाषा से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष होना स्वभाविक है ।
कांग्रेस के खिलाफ मुखर भाजपा पुरोला में मौन
आमतौर पर देखा गया है कि जब भी कोई कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजी देशभर में कही भी करे उसके विरुद्ध पुरोला में भाजपा कार्यकर्ता मुखर होकर प्रदर्शन करते हैं । फिर जिलाध्यक्ष की माता के प्रति अर्नगल आरोप के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता मौन क्यो ?
नमोन्यूज़ की टीम हफ्तेभर से इस बाबत भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही है, बातचीत में हर कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता के प्रति भारी रोष व्यक्त किया बावजूद कोई खुलकर नही बोल रहा है ।
डीपीसी बजट आवंटन में हुई अनदेखी के आगे गौण हुआ मुद्दा
कांग्रेस नेता द्वारा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा पर ऐसे समय आरोप लगाया गया जब जिला नियोजन समिति द्वारा अनुमोदित बजट की कार्ययोजना सामने आ गई है । एक ओर कांग्रेस पृष्टभूमि के व्यक्ति को डीपीसी बनाने का आक्रोश थमा ही नही था ऊपर से अनुमोदित योजनाओं से कांग्रेसियों को लाभ होता देख भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है ।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी ने कहा कि राजनेताओं को अभद्र भाषा का प्रयो नही करना चाहिए व माताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किसी भी दशा में शोभनीय नही है ।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व गढ़वाल मंडल सह संयोजक सुनील भंडारी ने कहा कि राजनीति में किसी भी दशा में अनैतिक शब्दो का प्रयोग नही किया जाना चाहिए व माँ- बहनों का सम्मान किया जाना चाहिए ।

0 टिप्पणियाँ