गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा पखवाड़े का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने रिबन काट कर शुभारंभ किया।
पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा पखवाड़े का उद्घाटन विधायक दुर्गेश्वर लाल ने रिबन काट कर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सरकार की ओर से यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर,अंगदान संकल्प,आयुष्मान कार्ड बनाने व स्वच्छता सहित कई प्रकार के जनसहभागिता के कार्यक्रम अभियान के तौर पर आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्यों की जानकारी देते हुए सभी से विकास के लिए सरकार के साथ सहभागिता की अपील की । कार्यक्रम का संचालन कर रहे साहित्यकार महाबीर रँवाल्टा ने सेवा पखवाड़े की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड एक आम नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा है,इसके साथ ही जननी सुरक्षा,टीकाकरण आदि कार्यक्रम अभियान के तहत चलाये जा रहे हैं। वंही उन्होंने अस्पताल को उपजिलाचिकित्सालय में उच्चीकरण के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की मांग रखी।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी,जिला महामंत्री पवन नौटियाल,जगमोहन पंवार,लोकेंद्,अमीचन्द शाह,बलदेव रावत,अनीता,राजेश भंडारी,महावीर रंवाल्टा,कमलेश रावत आदि सहित दर्जनों आशाएं व चिकित्सालय कर्मी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ