Arresting from Noida by UK Police :पच्चास हजार के ईनामी अभियुक्त को उत्तराखंड एसटीएफ़ ने दबिश देकर नोएडा से किया गिरफ्तार ।

 देहरादून। पिछले वर्ष हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में गुलेल से हमला कर चीता मोबाइल पुलिस में तैनात पुलिस कांस्टेबल की आंख फोड़ने वाले शातिर बदमाश विक्रम पुत्र भूरा निवासी मेहताब पार्क आगरा को उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा दादरी रोड में दबिश देकर सीआरपीएफ कैंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर हरिद्वार पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों के अनावरण के लिए हरिद्वार पुलिस प्रयासरत थी। दिन-रात में पुलिस द्वारा गश्त और चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 26 मई 2022 की रात्रि लगभग 2:30 बजे रानीपुर थाने की चीता पुलिस के दो जवानों द्वारा एक संदिग्ध अपराधी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही थी कि इतने में उसके तीन अन्य साथियों द्वारा अचानक  से घायल कर दिया तथा दूसरे के सीने पर चोट मार कर घायल कर दिया तथा दूसरे के सीने पर चोट मार कर घायल कर फरार हो गये । हरिद्वार पुलिस द्वारा विवेचना से पाया कि ये अपराधी कुख्यात पारदी गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा हरिद्वार मे अलग- अलग क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। उक्त अपराधियों मे से एक विक्रम पुत्र भूरा निवासी मेहताब पार्क आगरा घटना के पश्चात लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रू0 का इनाम घोषित किया गया था।


गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि मेरे द्वारा वर्ष 2022 में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल, रानीपुर, सिडकुल में नकबजनी की कई घटना की गयी। जिसमें हम 7 लोगों का गैंग था। उसी दौरान एक दिन रात को जब हम शिवालिक नगर हरिद्वार में एक घर में चोरी करने के लिए घुसे थे तो उसी समय दो पुलिस वाले गस्त करते हुए अचानक से आ गये और उन्होंने हमें देख लिया और उन्होंने हमें पकड़ने का प्रयास किया इसके बाद हमने उन पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट के दौरान एक सिपाही की आंख पर गुलेल से हमला कर लहुलुहान कर दिया तो उनकी गिरफ्त से छूटकर गये। घटना में सम्मलित अन्य 06 अपराधियों को हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरप्तार किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ