गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
टोन्स वन प्रभाग पुरोला में पंजीकृत ठेकेदारों ने उपजिलाधिकारी पुरोग के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर टोंस वन प्रभाग पुरोला के DFO की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है । ज्ञापन में मांग की गई है की पूर्व में किये गए पंजीकरण निरस्त करना अन्यायपूर्ण है व इसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए ।
मामले पर DFO टोंस कुंदन कुमार से दुरभाष से सम्पर्क कर उनका पक्ष जाना गया । उन्होंने कहा कि नियमानुसार हर वित्तीय वर्ष में ठेकेदारों का पंजीकरण करवाया जाता है व ये सब उसी प्रकिया के अनुसार हो रहा है ।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो में पूर्व अध्यक्ष मदन नेगी, बलदेव रावत, आनन्द नोडियाल, राजपाल पंवार, सुरपाल चौहान, रघुवीर पंवार, जगमोहन कैड़ा, प्रकाश डबराल, सुदामा प्रसाद, एलम पंवार, चमन नोडियाल, त्रेपन पंवार, मायाराम ,चतर सिंह चौहान, मार्कण्डेय प्रसाद, शम्भु प्रसाद, जयबीर सिंह आदि ठेकेदार उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ