Yamnotri National Highway breaking डाबरकोट के पास पत्थर आने के कारण बस पर बैठे दो यात्री घायल । महिला यात्री की मौत ।

 


हाईवे पर नासूर बना डबरकोट में आज एक त्रिमूर्ति की बस को लगा पत्थर जिसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।।




डेंजर जोन की सुध कब लेंगे  वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने की सिफारिश करेंगे या ऐसे ही हादसों को न्योता देते रहें।। राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास एक बस जोकि जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आ रही थी अचानक डाबरकोट के पास पत्थर आने के कारण बस पर बैठे यात्री जिसमें से दो यात्री घायल होने बताए गए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी बड़कोट लाया जा रहा है ।

 जिसमें से एक महिला यात्री की मृत्यु हो गई है।

महिला पायल 30 वर्ष मृतक


कृष्ण सिंह धबानी महाराष्ट्र घायल है जिसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया है।


सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार  माही ने घटना पर दुःख जताते हुए सरकार से अतिशीघ्र वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ