खेड़मी- पूरे वर्ष भर के कठिन संघर्षों से 6 महा देश 6 महा बुग्यालों में चरान चुगांन के बाद वर्ष भर में भादों के महा में मात्र भेड़,बकरियों से ऊन निकालने के लिए घर गांव पहुंचती है, जहा ग्रामीणों द्वारा भेडालों का भव्य स्वागत किया जाता है,कुशल छेम पूछने के बाद सेवा भक्ति होती है,उसके बाद भेड़ पालकों सहित ग्रामीणों द्वारा भेडो से ऊन निकाली जाती है। भेड पालक विनेश सिंह,मनोज सिंह, जयराम सिंह,दरमियान सिंह,शीशपाल सिंह,बिनक सिंह,ज्ञान सिंह,रणदेव सिंह, मनित सिंह,रमेश सिंह,संजय सिंह, अचीन सिंह, रजन सिंह बलवीर सिंह, सुरज मोहन आदि भेडालों का स्वागत किया गया ।
ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने कहा की आजीविका का व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाए छोटे छोटे लघु उद्योग की आवश्कता है जिससे की भेड़ों से ऊन निकालने के बाद भेड़ पालकों को मुनाफा हो सके,सरकार द्वारा भेढ पालकों के कठिन परिश्रम करने के बाद भेड़ पालकों का जीवन बीमा सरकार दे, आज गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह,जगमोहन सिंह,विनेश सिंह,अनिल सिंह,अनिल आर्य,सोवेंद्र सिंह,दीपक सिंह,दफ्तर सिंह, खजान लाल,रमेश सिंह,जयराम सिंह,राजेंद्र सिंह,रणदेव सिंह,सुनील सिंह,प्रवीन सिंह, रिशु भजन लाल,मोहन दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ