Purola updates , रामा सैंराई में ईष्ट देव राजा रघुनाथ ओडारु- जखण्डी व कपिलमुनि- खण्डासुरी महाराज के वार्षिक सावन मेलो का शुभारंभ ।

आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, रामा सैंराई

पुरोला तहसील के अंतर्गत सावन मास के मेले रामा सिंराई व कमल सिंराई में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते है । रविवार को रामा मे क्षेत्र के चारो ईष्ट देवता व  रौन में कपिल मुनि खंडेश्वरी महाराज  का आगमन हुआ ।
 की बनाई मेलों व व सामाजिक व्यवस्थाओं संस्कृति को संजोए रखें


श्री कमलेश्वर महादेव के पुजारी श शिवप्रसाद विजल्वाण ने बताया कि हट वर्ष 20 गते सावन को मटिया महाशु ओडारु जखण्डी व कपिलमुनि खण्डासूरी महाराज का अस्सी श्रीकोट की जागमाता ग्राम रामा में  मिलन होता है ।
 मटिया महाशु देवता के पुजारी बजीर थोकदारो की भोजन ब्यवस्था  ग्राम रौन के पुजारियों के द्वारा की जाती थी इस प्रकार की ब्यवस्था कुछ वर्ष तक कायम थी जो कतिपय कारणों से अब नही है व रौन गांव में अब मेला बनता है ।


मेलों में  शांन्ति प्रसाद विजल्वाण , जमुना प्रसाद विजल्वाण,  पूर्व प्रधान शजयंती प्रसाद बडोनी, रमेश विजल्वाण,  राधेश्याम विजल्वाण , जगदीश विजल्वाण , मनमोहन बडोनी,  नवनीत विजल्वाण , घनश्याम विजल्वाण , राजेन्द्र चौहान,  सत्यप्रकाश विजल्वाण,  चण्डी प्रसाद,  निरज विजय आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ