गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला / उत्तरकाशी
पुरोला। नगर पंचायत अध्यक्ष पद से हरिमोहन नेगी को बर्खास्त किये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस –प्रदर्शन किया। ढोल–नगाड़ो के साथ आक्रोशित कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पुरोला के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में हरिमोहन नेगी को पद पर बहाल करने की मांग की ।
विदित हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के खिलाफ वार्ड सदस्यों द्वारा की गई शिकायत को सही पाते हुए शासन ने उन्हे पद से बर्खास्त कर अध्यक्ष पद रिक्त घोषित कर दिया है। इसके विरोध में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने जुलूस–प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने हरिमोहन नेगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पुरोला का चहुंमुखी विकास किया है उनको बर्खास्त करने से यहां लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
वक्ताओं ने कहा कि हरिमोहन की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इससे पूर्व में गत वर्ष यहां सीएम द्वारा घोषित 15 योजनाओं को भी विलुप्त करने का कार्य कर उनको परेशान किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख लोकेन्द्र रावत, श्याम सिंह राणा, दिनेश खत्री, सुरपाल चौहान, पृथ्वीराज कपूर, सुलोचना , दिनेश चौहान" दिन्नू " आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ