विकासखंड पुरोला में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का उल्लास दिनों-दिन गहराता जा रहा है। आज अनेक स्थानों पर शिला फलकम स्मारक की स्थापना करने के साथ ही पंच प्रण शपथ लेने और अमृत वाटिका का निर्माण जैसी गतिविधियां हर्षोंल्लास के साथ आयोजित की गईं। इस मौके पर अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराने के साथ ही भव्य आयोजन करते हुए मिट्टी यात्रा निकाली गई। इन आयोजनों में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के दौरान जिले की ग्राम पंचायत मठ में स्मारक स्थापना, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, मिट्टी यात्रा आदि कार्यक्म आयोजित किये गए । इस अवसर पर उपस्थित जन समूह ने ग्राम प्रधान अरविंद पंवार के साथ पंच प्रण की शपथ ली ।
0 टिप्पणियाँ