वरिष्ठ पत्रकार रामानंद डबराल के निधन पर पत्रकारों ने की शोक सभा Journalists mourn the death of senior journalist Ramanand Dabral



उत्तरकाशी। प्रेस क्लब उत्तरकाशी एवं जिला पत्रकार संघ ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ पत्रकार रामानंद डबराल के आकस्मिक  निधन पर


गहरा दुःख व्यक्त कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।   पत्रकारों ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब पत्रकार साथी दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की वे परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि स्वर्गीय रामनंद डबराल लंबे समय तक दैनिक जागरण के उत्तरकाशी ऋषिकेश, मेरठ में वरिष्ठ पत्रकार रह चुके हैं वीरवार रात्रि को बड़कोट में  हृदय गति रुकने से निधन हो गया है । उनके बड़े बेटे प्रदीप डबराल भी हिंदुस्थान के टिहरी जनपद के प्रभारी है। शोक सभा में 

प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष हेमकांत, वरिष्ठ पत्रकार डा. रामचन्द्र उन्होंने, राजेंद्र भट्ट नौटियाल, महासचिव दिगवीर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गोदियाल, विपिन नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल, जिला पत्र कार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश रतूड़ी,  सीपी बहुगुणा,बलवीर परमार, राजीव नौटियाल, प्रकाश रागड,अजय कुमार,सूर्य प्रकाश नौटियाल , जगमोहन चौहान,विनीत कंसवाल, कृष्णा राणा एवं सूचना विभाग के कीर्ति सिंह पंवार प्रभात कुमार शुक्ला मीना देवी, दीलीप कुमार आदि मौजूद रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ