Breaking news , नगर पंचायत अध्यक्ष के बर्खास्त होते ही पुरोला नगर पंचायत को मुख्यमंत्री धामी ने दी 39 लाख रुपये की सौगात । जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार ।




मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर के सितारगंज विकासखण्ड हेतु 01 करोड़ रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60.00 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र पुरोला के नगर पंचायत पुरोला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 1, 2 एवं 3 के आन्तरिक मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 39.20 लाख रूपये, जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर में पौराणिक मंदिर जयन्ती कोट में विद्युतीकरण का कार्य किये जाने हेतु 11.76 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ने पुरोला के लिए 39.2 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दिये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है व भ्रष्टाचार करने वालो को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ