शुक्रवार को एकल विद्यालय संच पुरोला के द्वारा भगवान श्री राम के रथ के साथ पद यात्रा संघ कार्यालय पुरोला से नागराज मंदिर पुरोला तक निकाली गई ।
रथ पदयात्रा के संरक्षक एवं जिला कारवां पुरोला गोविंद सिंह राणा , जिला प्रचारक पुरोला नवीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन सिंह नेगी कार्यक्रम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पवार संच प्रमुख पुरोला नीलम पवार , संच पुरोला की सभी आचार्य एवं संच पुरोला की पूरी टीम कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ