पुरोला, प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन से जुड़ा लोक पर्व ‘हरेला‘ जिले हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर विभिन्न प्रजाति के हजारों पौधे रोपित किये गए।
इस अवसर पर सिविल जज मीनाक्षी शर्मा की अगुवाई में विधिक सेवा समिति पुरोला व बार संघ पुरोला के द्वारा न्यायालय परिसर में सदाबहार व फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया । न्यायालय परिसर में हरेला पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता धर्म सिंह नेगी, प्रेम सिंह राणा, राजेश कुमार राणा, महेंद्र पंवार, आशीष रावत, सरल सिंह रावत, अरविंद भंडारी, राजेन्द्र रावत व पीएलबी दर्शन लाल आदि अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ