गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/मोरी
गत सप्ताह पुरोला व मोरी तहसील के अंतर्गत बादल फटने व अतिवृष्टि से सड़को, नहरों व खेत खलिहानों को भारी नुकसान हुआ । ऐसे में खस्ताहाल सड़को का युद्धस्तर पर पुनर्निर्माण होना आवाजाही के साथ साथ सेब की फसल को को मंडियों तक पहुंचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
पुरोला में आपदा की हकीकत से रूबरू हुए सचिब आपदा प्रबंधन से जनता व बागवानों ने योग्य अधिकारी की तैनाती कर सभी सड़को को शीघ्रता से सुचारू करने की मांग की ।
शासन स्तर से मामले पर त्वरित कार्यवाही करते इंजीनियर बीआर मिश्रा को पुरोला स्थानांतरित कर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पुरोला की जिम्मेदारी सौंपी गई । पुरोला में तैनाती होने के साथ ही इंजी. बीआर मिश्रा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरोला व मोरी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना कर अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए ।
बतौर अधिशासी अभियंता कार्यभार संभालते ही आपदाग्रस्त स्थलों का निरीक्षण करने व यथाशीघ्र अवरुद्ध मार्गो को सुचारू करने के आदेश देने को लेकर इंजी बीआर मिश्रा की आमजन के साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहना की है ।
0 टिप्पणियाँ