बड़कोट , तहसीलदार बड़कोट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरकोट डेंजर जोन के पास स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा । जिसमें गीठ क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान और जनप्रतिंधियो द्वारा सरकार से मांग की गई कि किसी भी हालत में स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग बनना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई दुर्घटना ना हो और न ही यात्रा बाधित हो।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माँही ने कहा कि विगत के वर्षो से डाबरकोट एक स्थाई डेंजर जोन बना हुआ है जिस कारण अधिकतर समय यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहता है । उन्होंने कहा कि वैकल्पिक सड़क मार्ग बनने से स्थानीय लोगो व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी व डेंजर जोन पर प्रतिमाह होने वाले लाखों का खर्च भी बचेगा ।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो में राना प्रधान लोकेश चौहान, निशनी प्रधान दिनेश सोनी, ओजरी प्रधान गिरवीर रावत, कुठार प्रधान विपिन पंवार, राना क्षेत्र पंचायत रोहित पंवार, मनोज चौहान, बलदेव राणा, यशवंत हिमाशू रावत , विपिन रावत, सरत चौहान, भजन चौहान आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ