विपरीत मौसम में श्रद्धालुओं से गंगोत्री-यमनोत्री धाम यात्रा का जोखिम न उठाने की अपील ।


उत्तरकाशी जनपद पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील


काफ़ी श्रद्धालुओं द्वारा आजकल बरसात/विपरीत मौसम में यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम की यात्रा की जा रही है, जो काफ़ी जोखिम भरा है।

चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से अपील है कि फिलहाल कुछ समय अपनी यात्रा को स्थगित करें, सितम्बर के बाद मौसम यात्रा के अनुकूल होने पर  यात्रा प्लान करें, चारधाम यात्रा अभी अक्टूबर-नवंबर तक चलेगी। आजकल बरसात का सीजन चल रहा है, पहाड़ो पर यात्रा के लिये यह समय अत्यधिक जोखिम भरा है, वर्षा काल में यहां पर लगातार लैंड स्लाइडिंग, भू-स्खलन, भू-धंसाव आदि की घटनाएं होती रहती है, जिससे मार्ग लगातार अवरुद्ध होता रहता है साथ ही सफर जोखिम भरा रहता है। कृपया कुछ समय यात्रा स्थगित कर वर्षा काल के बाद यात्रा प्लान करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ