आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरोला इकाई द्वारा कुलपति श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी टिहरी गढ़वाल को प्राचार्य के माध्यम से महाविद्यालयमें समर्थ पोर्टल को पुनः खुलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया। जिससे कि रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्र पुनः अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। इस मौके पर विभाग सयोजक टिहरी गढ़वाल राकेश नेगी , अनुज खत्री , ममराज रावत ,अजय, नितीश आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ