गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
नर सेवा नारायण सेवा को बीज मंत्र चरितार्थ करते हुए सेवा भारती रंवाई घाटी में विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षणो के माध्यम से महिला शसक्तीकरण का कार्य कर रही है । संस्था समय समय पर विभिन्न रचनात्मक कार्यों व गोष्ठियों के माध्यम से बुराइयों को त्यागने व अच्छाइयों को अपनाने का संदेश देकर व्यापक स्तर पर जनजागरूकता फैला रही है ।
बुधवार को अपने सामाजिक दायित्वों व पर्यावरण सरंक्षण में पेड़ पौधों की भूमिका को लेकर सेवा भारती द्वारा जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में पुरोला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के पश्चात क संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश की अगुवाई में स्वयंसेवको ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रान्त कार्यवाह दिनेश ने कहा की सेवा भारती का मूल उद्देश्य समाज में समरसता का भाव जगाना है व नर सेवा नारायण सेवा, शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार समरसता सेवा भारती का मूल मंत्र है ।
गोष्ठी में सह विभाग मंत्री सेवा भारती के आचार्य लोकेश बडोनी ने कहा की सेवा ही हमारा ध्येय है व शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार के माध्यम से भारत विश्वगुरू के पद पर आसीन होगा ।
गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला मंत्री आलोक विजल्लाण , युवा भारती के जिला संयोजक अरूण शर्मा, जिला प्रचारक नरेश , जिला कार्यावाह गोविंद राणा, मातृमण्डल अध्यक्षा मीना सेमवाल , नगर संघचालक प्रभात , जयवीर केंन्तुरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला बृजमोहन चौहान व रमेश थपलियाल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ