पुरोला 01 जुलाई 2023, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत बलावट (बंगाण) में चांईशील वॉरियर्स क्लब बलावट द्वारा आयोजित बॉलीबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आयोजक चांईशील वॉरियर्स क्लब बलावट के सम्मानित सदस्यों, युवा खिलाड़ियों समेत उपस्थित सभी सम्मानित जन मानस ने अध्यक्ष का गर्म जोशी से स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने युवाओं को संबोधित करते हुए जीवन में खेल संबंधित क्रियाकलापों की महत्वता बता कर नशे से हमेशा दूर रहने की बात कही तथा सभी खिलाड़ियों को बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर प्रशंसा करने के साथ सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
अध्यक्ष ने संबोधन में सीमित संसाधनों के होते हुए चांईशील वॉरियर्स क्लब बलावट को सफल आयेजन हेतु बधाई भी दी व सदैव ऐसे आयोजनों में हर प्रकार के सहयोग का विश्वास भी दिलाया ।
0 टिप्पणियाँ