Barkot updates राना गांव में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से आवासीय भवन, पुलिया व पैदल मार्ग सहित पेयजल लाइन को भारी छती

महाबीर पंवार माँही


 बड़कोट, रात्रि को राना गांव में रात के 11 से 11 बजकर 30 मिनट के आसपास नाले के उफान में आने से 2 पुलिया, पैदल मार्ग , 2 से 3 आवासीय भवन व पेयजल लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी  को  अवगत करवाकर  शासन प्रशासन से तत्काल प्राथमिकताओं के साथ क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन, पुलिया मार्ग और दीवारों के निर्माण की माग की है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ