उत्तराखंड में हरेला के त्योहार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है । एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश दिया तो वही सरकारी व गैर सरकारी सभी स्तरों पर आमजनों की सहभागिता से वृक्षारोपण किया जा रहा है ।
पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली सोड सांकरी की संस्था ट्रेकउप इंडिया व इको विकास समिति सांकरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व पर वृक्षारोपण किया गया । विकास समिति के अध्यक्ष भरत सिंह रावत की अध्यक्षता व सांकरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एस एल सैलानी के निर्देशन में ट्रेकउप इंडिया के सदस्यों, वन कर्मियों व ग्रामीणों ने वन पंचायत सांकरी सौंड के गोटिका नाम तोक में वृक्षारोपण किया है । वृक्षारोपण कार्यक्रम में 350 देवदार व 100 बांज के वृक्षों सहित कुल 450 पौधों का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे लोगो को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र सिंह रावत ( चन्द्रमणि ) ने कहा की हर वर्ष वन विभाग के सहयोग से समिति व ट्रेकअप इंडिया वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर सबको पेड़ लगाने को प्रेरित करते हैं ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज सेवी नियाल पर्व ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में रेंजअधिकारी, वनदरोगा व ग्रामीण उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ