अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारत माता के जयकारों के साथ पुरोला को किया भगवामय

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन मंगलवार को पुरोला में एबीवीपी से संबंधित छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद के भगवा झंडे हाथों में लिए बन्दे मातरम,भारत माता के जयकारों के साथ ही नशा मुक्ति को लेकर नारेबाजी करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली। 


  श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पुरोला में 25 जून से आयोजित हो रहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन " नशा मुक्त व पर्यावरण युक्त" प्रदेश के स्लोगन के साथ शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व छात्र,छात्राओं ने हाथों में केशरिया झण्डा लिए आयोजन स्थल गुरु राम राय पब्लिक स्कूल,  श्रीगुल मन्दिर से ढुकाणा  रोड,मोरी रोड होते हुए मुख्य बाजार तक नशा मुक्त,पर्यावरण युक्त जागरूकता यात्रा निकाली।


 छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम,भारत माता के जयकारों के साथ एबीवीपी जिंदाबाद व कोदा झंगोरा खाएंगे देश को नशा मुक्त बनाएंगे, पुरोला हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी आदि नारों से अपना संदेश दिया। वंही ज्ञान,शील व एकता के मूल मंत्र से देश प्रेम के साथ राष्ट्रहित में समर्पित रहने का संदेश दिया। 

प्रांत अभ्यास वर्ग में प्रदेश से लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं व अध्यापक उपस्थित हैं। कार्यक्रम में उत्तरी पश्चिमी  क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा,प्रांत संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण,प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत कुमार,प्रदेश मंत्री रितांशु कंडारी,राकेश नेगी,प्रवीन असवाल,तरवींन राणा,काजल थापा,सृष्टि ढौण्डियाल, दिव्या जोशी आदि सहित विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ