बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान के क्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला में आयोजित बरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में की शिरकत । लव जेहाद व बर्बतापूर्ण कार्यो को अंजाम देने वालो को दिया कड़ा संदेश

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी

 शुक्रवार को पुरोला में बीजेपी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तराखंड आदित्य कोठारी ने शिरकत कर महा संपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। और आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की है।


प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के इतर पत्रकार वार्ता में लब जेहाद व अनैतिक कार्यो में लिप्त तत्वो को कड़ा संदेश दिया


 इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, संदीप असवाल, ईश्वर पंवार, रमेश चौहान, अमीचंद शाह, प्यारे लाल हिमानी, राजपाल पंवार, दिनेश उनियाल, प्रताप चौहान आदि उपस्थित रहे ।

 ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ