गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला- उत्तरकाशी
पुरोला में विगत एक वर्षो से बीजेपी नेता गंभीर सिंह चौहान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं । बात विधानसभा चुनाव की हो या जनसरोकार के लिए हो रहे जन आंदोलन गंभीर को लोग गंभीर होकर सुनते हैं । विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक के बाद एक जनसभाओं में तीखे भाषण देकर कांग्रेस को चारों खाने चित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी ।
कुछ महीने पहले पुरोला विधानसभा के अंदर हुई एक जातीय मतभेद की घटना में बाहरी तत्वो द्वारा जब क्षेत्र की शांति वादियों में विष गमन की कोशिश की गई थी तब गंभीर उनके लिए गंभीर चुनौती बन गए । बिना भय के हूटर बजाते बाहरी तत्वो के सामने एक तरफ पुलिस बेबस थी वही गंभीर सिंह के दबाव में उक्त तत्वों के खिलाफ अंततः पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा ।
हाल ही में घटी नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश मामले में भी गंभीर ने जन आंदोलन खड़ा कर उक्त तत्वों को कड़ा संदेश दिया ।
सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य लोकेश बडोनी गंभीर चौहान में एक स्वच्छ नेता की छबि देखते हैं । वे कहते हैं कि गंभीर सिर्फ असामाजिक व अधर्मी तत्वों के लिए चुनौती नही अपितु सरकारी कार्यालयों में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों में भी उनका भय है ।
0 टिप्पणियाँ