महापंचायत स्थगन के बावजूद पुरोला आने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोगों को प्रसासन ने नौगांव में रोका । धारा 144 के विरोध में बंद रहे रंवाई घाटी के बाजार ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी

पुरोला में महापंचायत स्थगित होने के बावजूद प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व धारा 144 लागुकर पूरे बाज़ार को सुबह  से ही छावनी में तब्दील कर दिया ।

महापंचायत के स्थगन की सूचना प्रसारित होने के बाद पुरोला में लोगों की नगण्य उपस्थिति से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। एक तरफ धारा 144 लगाने के विरोध में सम्पूर्ण बाजार बंद रहा वंही कोने-कोने में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती से माहौल शांतिपूर्ण  बना रहा। 

 महापंचायत के स्थगन के बावजूद बजरंग दल के प्रदेश संगठन मंत्री विकास वर्मा,अमन सोदिया, संजय काला सहित कुछ सदस्यों ने पुरोला खेल मैदान पहुंचकर नारेबाजी की ।


वही शांतिपूर्ण माहौल के बीच हिंदूवादी संगठनों ने उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में समुदाय विशेष के सुनियोजित तरीके से पहाड़ में आकर माहौल खराब कर रहे हैं लोगों का गहन सत्यापन करने की मांग की । ज्ञापन में हिंदूवादी संगठनों पर झूठे आरोप प्रत्यारोप लागाने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है ।

वही  महापंचायत रद्द होने के बावजूद पुरोला आ रहे लोगो को पुलिस-प्रशासन ने नौगांव में में ही रोक दिया । जिस कारण हिंदूवादियों ने सड़क पर जाम लगाकर सभा की । वही धारा 144 लगाए जाने के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने सम्पूर्ण रंवाई घाटी के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।

बाजार बंद रखने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि धारा 144 के विरोध में व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखने का फ़ैसला लिया है । वही सुबह से ही पुरोला बाजार में धारा 144 के अनुपालन में चप्पे चप्पे पट भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे ।


घटनाक्रम पर उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक अफवाहों को फैलाने का कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी व धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जायेगा । धारा 144 का उलंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि  गुरुवार देर सांय को हर एक पहलू कोन लेकर समीक्षा की जायेगी व धारा 144 को आगे बढाने न बढाने पर विचार किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ