उत्तरकाशी पुलिस चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन के साथ-साथ नशे व मादक द्रव्यो के अवैध करोबारियों पर भी लगातार लगाम कस रही है, यात्रा के बीच अवैध मादक पदार्थों की धर-पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को चौकी जानकीचट्टी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बीफ तिराहा, जानकीचट्टी से कमल बहादुर पुत्र धन बहादुर निवासी खड्डा चक्कर, थाना शेरा, कालीकोट नेपाल, उम्र 30 वर्ष को 15 बोलल 22 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(सोलमेट ब्लू) के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ