सरपंच वन पंचायत सांखाल राजेंद्र की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत साँखाल मे पांच जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे वन विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय सांखाल स्कूल में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम अभियान चला कर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया कार्यक्रम के तहत वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभिन स्कूलों में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, जीवन में पर्यावरण का महत्व एवं आग से पर्यावरण को होने वाली क्षति के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम के तहत वन वीठ चौपाल के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल सांखाल के नौनिहालों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें पर्यावरण के सरंक्षण की जानकारी प्रदान की गई।
वन दरोगा कृपाल सिंह रावत द्वारा बताया गया वन विभाग के सौजन्य से इन दिनों वन रक्षकों द्वारा वन वीट के विभिन्न स्कूलों में पर्यावरण और प्रकृति के महत्व एवं इसके संरक्षण के बारे में अलख जगाई जा रही है। इसी कड़ी में रिखनाल बीट के वन रक्षक श्री भगत दास ने ग्राम पंचायत सांखाल के नन्हे-नन्हे बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्कूल के आसपास प्लास्टिक और कचरा भी एकत्र किया गया और कूड़ेदान में रखा गया। इस दौरान जीवन मे वनों के महत्व, जंगलों में आग के दुष्प्रभाव और प्लास्टिक के प्रयोग से वनस्पति को होने वाले नुकसान की जानकारी दी।
नशे से रहो दूर, जीवन सुख पाओ भरपूर
। समाज से नशे को दूर करने के लिए सोमवार को सांखाल गाव की महिला समूह ने मादक पदार्थ विरोधी लोगों को जागरूक किया। नशा करने वालो को भी गांव मे नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। वनकर्मियों ने शपथ ग्रहण करते हुए यह संकल्प लिया कि वह समाज के लोगों को नशा न करने के लिए जागरुक करेंगे।
इस अवसर पर सरपंच वन पंचायत सांखाल राजेंद्र वर्मा , वन दरोगा कृपाल रावत जी , वन बीठ अधिकारी भगत दास, अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश ,प्रधानाध्यापक चैना लाल सरियाल , अध्यापक डीएस भट्ट ,ग्राम स्याणा गोपाल वर्मा जी ,वन पंचायत सदस्य श्रीमती पूनम देवी ,सुंदला देवी,पदमा देवी व सांखाल गांव के समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ