उत्तरकाशी पुलिस जनपद में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार ताबडतोड कार्रवाईयां कर रही है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः 2025 के अन्तर्गत जनपद में नशे को जड से खत्म करने के लिये सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/थाना प्रभारी / एसओजी/ एएनटीफ को एक्टिव मोड पर रखा गया है, चारधाम यात्रा के बीच अवैध नशा कारोबारियों पर कार्रवाई हेतु उनके द्वारा प्रत्येक थाने पर स्पेशल टीमें बनायी गयी है। नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/मोरी, प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में मोरी पुलिस व एस0ओ0जी0 की स्पेशल टीम द्वारा थानाध्यक्ष मोरी, श्री मोहन सिंह कठैत एवं एसओजी प्रभारी श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में गोपनीय जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये कल 18.05.2023 को त्यूनी रोड,वाल्टी तप्पड़ सान्द्रा के पास से प्रह्लाद सिंह रावत नामक व्यक्ति को 506 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ करने पर प्रह्लाद द्वारा बताया गया कि वह अफीम को त्यूनी क्षेत्र से किसी नेपाली मूल के व्यक्ति से खरीदकर लाया है, जिसे वह अपने गांव के आस-पास बेचने जा रहा था।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act 08/17 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- प्रह्लाद सिंह रावत पुत्र पालूराम रावत नि0 ग्राम सटूड़ी, थाना मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 47 वर्ष।
बरामद माल 506 ग्राम अवैध अफीम ( कीमत करीब- 2 लाख रु0/)
0 टिप्पणियाँ