विगत पांच वर्षों से नशाखोरी के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रही मातृ शक्ति संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन व पुलिस का उचित सहयोग न मिलने को लेकर नाराजगी व्यक्त की ।।
संगठन की सचिव रेखा नोटियाल जोशी ने कहा कि उनका संगठन पिछले पाँच वर्षों से क्षेत्र में नशे के खिलाफ पूरे तन मन धन से कार्य कर रहा है । उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी माताएं अपने खुद का ख़र्चा लगाकर गांव गांव जा कर नशे के खिलाफ जन जागृति लाने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि पहले पुलिस उनका सहयोग कर रही जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में नशे पर काफी अंकुश भी लगा था जोशी ने बताया कि अब पुलिस भी उनका सहयोग नही कर रही कई बार थाने के चक्कर काटने के बाबजूद नशाखोरी के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही अमल में नही लाई गई जोशी ने बताया कि यदि दो हफ़्तों में नशे के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नही होती तो मातृ शक्ति संगठन आंदोलन करने को विवश होंगी साथ ।
मातृ शक्ति संगठन ने कहा कि पुलिस से बार बार नशा हेल्प डेस्क बनाने की अपील कर रही है बावजूद इस पर अभी तक अमल नही हो रहा है ।
संगठन की अध्यक्ष बबिता पंवार ने कहा कि क्षेत्र में शादी पार्टियों ने शराब न परोसने की बात हो रही है जो कि अछि पहल पर इसके साथ साथ यह भी होना चाहिये कि चुनाव में कोई प्रत्याशी शराब नही परोसेगा ऐसा करने पर उसे दंडित किया जाय तब जा के यह पहल सार्थक होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बबिता पंवार, रेखा नोटियाल जोशी,सुलोचना असवाल,मीमा चमियाला, विमला पंवार, विमला चौहान, अनुराधा गुंसाइ, मनमाला रावत,बिंदु बीस्ट,प्यारी देवी,ममता आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ