विकास चौहान बिंगसी व अन्य यात्री मित्र बने यमनोत्री धाम आये तीर्थ यात्रियों के लिए ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल ।

 यमनोत्री धाम में आये तीर्थयात्री इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी  पुष्पा बाई  का हैंड बैग पैदल मार्ग पर गिर गया था। हैंड बैग में 02 मोबाइल फोन, लगभग 5000 हजार रुपए, आवश्यक कागजात थे। चार धाम यात्रा सत्यापन केंद्र राम मंदिर में तैनात यात्री मित्र विकास चौहान बिंगसी, नितिन चौहान, रोहित रावत एवं संतोष चौहान  ने परिजनों को वापस लौटाया। परिजनों ने यात्री मित्रों की ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।


  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यात्री मित्रो की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । उन्होंने कहा कि ईमानदारी व सेवा से ही ईश्वर के साक्षात्कार होते हैं व तात्री मित्रो की ईमानदारी प्रेरणादायक है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ