यमनोत्री धाम में शोपीस बने शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे हैं तीर्थ यात्री । शौचालयो में पानी व सफाई की व्यवस्था न होने से उपयोग सम्भव नही । ।

यमनोत्री / उत्तरकाशी, यमनोत्री धाम में माँ यमुना के दर्शनार्थ दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे । भारत के कोनो- कोनो से पहुंच रहे यात्रियों को यमनोत्री पहुंचकर शुकुन मिल रहा है व माँ यमुना के दर्शनकर सुखमय अनुभूति मिल रही है ।


यात्रियों की दिन प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ के बीच सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही ने शाशन व प्रशासन से पैदल मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की है ताकि यात्रियों का आवागमन सुगम हो सके । वही उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल द्वारा हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर बने शौचालय को सुचारू करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि शौचालय बहुत अच्छे बने हैं किंतु इनमें न पानी आ रहा है और न सफाई है, ऐसे में इन शौचालयों का उपयोग बिना पानी के होना संभव नहीं है ।

उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस ओर जरूर देखेगा व यात्री इनका उपयोग कर पायेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ