बुजुर्ग व्यक्ति का सहारा बनी मित्र पुलिस ने दिया मानवता का परिचय


उत्तरकाशी, शुक्रवार को थाना धरासू पर नियुक्त ASI नरेंद्र सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ नगुण बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति बैरियर पर आये और अपना नाम  हरीश पुत्र  खेलानंद निवासी ग्राम मंजीयाली थाना कंडीसौड जनपद टिहरी गढ़वाल बताया गया, उनके द्वारा बताया गया कि मैं बहुत गरीब हूं मैं चिन्यालीसौड में दवाई लेने आया था, मेरे पास अभी घर जाने का किराया नहीं बचा है, कंडीसौड तक भिजवाने में मेरी सहायता कीजिए, पुलिस जवानों द्वारा मानवता का परिचय देते हुये वृद्ध व्यक्ति की सहायता करते हुये वाहन की व्यवस्था कर उन्हें कंडीसौड भिजवाया गया। सहायता मिलने पर वृद्ध व्यक्ति प्रसन्न हुये, उनके द्वारा जवानों का आभार प्रकट किया गया।



  


        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ