यमुनोत्री हाईवे पर पाली गाड़ के पास एक टेंम्पो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की कॉलर द्वारा सूचना । प्रशासन कॉलर द्वारा दी गई सूचना की जांच की जाँच में जुटा।

 उत्तरकाशी 15, मई।  यमुनोत्री हाईवे पर पाली गाड़ के पास  एक टेंम्पो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है।।

 घटनास्थल के लिए 108 एंबुलेंस एसडीआरएफ तथा पुलिस टीम उक्त स्थान हेतु रवाना की गई है।

 वही उपजिलाधिकारी बड़कोट जीतेंद्र कुमार भी मौके के लिए रवाना होई गए।।

प्रशासन कॉलर द्वारा दी गई, सूचना की जांच कर रहा है।

खबर लिखे जाने तक कॉलर द्वारा दी गई सूचना की पुष्टि नही हुई है । एसडीआरएफ को कॉलर द्वारा बताए गए स्थान पर दुर्घटना के कोई चिन्ह नही मिले हैं ।


सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे 112 पर झूठी सूचना दी गई थी, सूचना पर एस0डी0एम0 बडकोट, सी0ओ0 बडकोट, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची, टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु कोई सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था, मामले का संज्ञान लेते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक बडकोट,  गजेन्द्र दत्त बहुगुणा द्वारा झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर जानकारी खंगालते हुये आरोपी युवक को कल देर सांय को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा उम्र-33 वर्ष के रुप में हुई। युवक बस चलाने का कार्य करता है। मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।



पुलिस टीम में  गजेन्द्र दत्त बहुगुणा- प्रभारी निरीक्षक बडकोट, कानि0 सुखदेव सिंह व कानि0 चालक जयपाल सिंह शामिल रहे ।


              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ