पुरोला में तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से खड़ी फसलों व बागवानी को भारी नुकसान की आशंका

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  शनिवार को दोपहर ढाई बजे के वक्त पुरोला बाजार में तेज आंधी के साथ अचानक  ओलावृष्टि होने से हड़कंप मच गया । करीब 2 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से बाजार में राहगीरों ने जहां दुकानों में शरण ली वही दुपहिया वाहन चालकों ने जहां तहां वाहन खड़े कर दुकानों में शरण ली । गनीमत ओलावृष्टि करीब दो मिनट में ही थम गई व लोगो ने चैन की शांस ली ।


 अंगोड़ा व श्रीकोट गांव की तरफ से आई आंधी व ओलावृष्टि से दर्जनों गांवों में खड़ी फसल व बागवानी को भारी नुकसान की आशंका है । 

ओलावृष्टि से सुकडाला, पुसेली, डैरिका, धिवरा, श्रीकोट, अंगोड़ा, पोरा आदि दर्जनों गांवों में खड़ी फसलों , चुल्लू, आड़ू, अखरोट व सेब आदि बागवानी फसलों को भारी नुकसान की आशंका है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ