लोकेश बडोनी सांकरी
मोरी विकासखंड के दुरस्त गाँवों ओसला, पंवानी, गंगाड व ढाडमेर के ग्रामीणों को वर्षों बाद मोटर मार्ग की सौगात मिल गई है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन तालुका- ओसला मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत पाठ पूजा व मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के हर गांव तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए दृढ़संकल्प है व अब कोई भी सीमांत गांव आखरी गांव नही अपितु प्रथम गांव है । उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का पुरोला विकासखंड के लिए अनेको योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर बच्चन पंवार, प्रह्लाद रावत, प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ