आज 22.05.2023 को गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात म0 कानि0 पुष्पा आर्य को ड्यूटी के दौरान एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें 25,500 रु0 की नकदी एवं अन्य कागजात थे, महिला जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये पर्स स्वामी के बारे में जानकारी जुटा कर उन्हें बुलाया गया, पर्स उषा तोमर पत्नी बृजमोहन निवासी होशंगाबाद मध्य प्रदेश का था, जो कि चारधाम यात्रा पर आये थे, गंगोत्री धाम मंदिर दर्शन के दौरान उनका पर्स कहीं खो गया था। म0आरक्षी द्वारा 25,500 रु0 की नकदी व कागजात के साथ पर्स को वापस उनके सुपुर्द किया गया।
0 टिप्पणियाँ