गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला उत्तरकाशी
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में प्रवेशोत्सव/वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों का मन मोहा।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान गाया।
विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत बार बताया कि विगत 5 वर्षों में छात्र संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है । उन्होंने छात्र संख्या में हुई उत्तरोत्तर वृद्धि का श्रेय अपने साथ कार्यरत सहायक अध्यापक उदय चौहान, सुखदेव नोटियाल व दीपिका कंडियाल को दिया । उन्होंने कहा कि सभी अध्यापको की मेहनत से विद्यालय की आज अलग पहचान बनी है, विद्यालय में हर वर्ष प्राइवेट स्कूलों को छोड़ छात्र पढ़ाई के लिए आ रहे हैं ।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व नशाखोरी के खिलाफ संदेश दिया ।
ईस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रभारी सीआरसी खड़क्यासेम त्रेपन सिंह रावत, जेष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि लोकेंद्र रावत, प्रधान धर्मेंद्र सिंह रावत, बिजेंद्र पंवार, प्रवीन कुमार, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, दलवीर रावत, आशीष नेगी, अंकित चौहान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ