शनिवार की प्रातः में फूलचट्टी, कृष्णा चक्की के पास एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया था, सूचना मिलते ही व0उ0नि0 ऋतुराज के नेतृत्व में पुलिस टीम हाईवे पेट्रोल कार से आवश्यक उपकरण के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से गहरी खाई में गिरे घायल व्यक्ति जयराम निवासी ग्राम सिदरी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष को तुरंत रेस्क्यू कर स्ट्रेचर से सड़क पर पहुंचाकर आवश्यक उपचार हेतु एम्बूलेंस के माध्यम से बडकोट चिकित्सा केन्द्र भिजवाया गया। जयराम उपरोक्त डंडी-कंडी का काम कर मजदूरी करता है।
रेस्क्यू टीम में व0उ0नि0 ऋतुराज सिंह रावत, हे0कानि0 दिनेश पंवार, कानि0 कुलवीर भण्डारी, कानि0 विपिन शर्मा व हो0गा0 अवनीश गौतम शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ