उत्तरकाशी: भाजपा एससी मोर्चा जिला कार्यकारिणी का विस्तार, प्रकाश डबराल को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी ।

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ओर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा समीर आर्य की संस्तुति के बाद जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी धर्म दास ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। किसानों के बीच लोकप्रिय व कई सामाजिक आंदोलननो का नेतृत्व करने वाले प्रकाश कुमार डबराल को जिला महामंत्री बनाया गया है।


जिला महामंत्री नामित होने पर प्रकाश डबराल ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई वे उसका निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे ।

प्रकाश डबराल को महामंत्री बनाये जाने पर यशपाल कंडियाल, लोकेश बडोनी, दिनेश उनियाल, कुलदीप नेगी, सरदार नेगी, सुभाष कुमार प्रधान, कुलदीप प्रधान आदि ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया व प्रकाश डबराल को बधाई प्रेषित की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ